बस्तर ओलंपिक 2025 का भव्य समापन आज, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल

जगदलपुर, 13 दिसंबर 2025।
‘करसाय ता बस्तर, बरसाय ता बस्तर’ की सांस्कृतिक भावना के साथ आयोजित बस्तर ओलंपिक 2025 का भव्य समापन समारोह 13 दिसंबर को इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम, जगदलपुर में आयोजित होगा। खेल और संस्कृति के इस विराट संगम में देश-प्रदेश के वरिष्ठ जन प्रतिनिधि अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। इसी के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा समारोह में शामिल होंगे। इनके साथ राज्य के वरिष्ठ मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, और कांकेर सांसद भोजराज नाग भी खिलाड़ियों को सम्मानित करने उपस्थित रहेंगे।
बस्तर सहित विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए विधायकगण — सुश्री लता उसेंडी, किरण सिंह देव, विक्रम उसेंडी, विनायक गोयल, नीलकंठ टेकाम,आशाराम नेताम,चैतराम अटामी, लखेश्वर बघेल, विक्रम मंडावी और सावित्री मनोज मंडावी — कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके साथ ही जिले एवं राज्य के जनप्रतिनिधि और अध्यक्षगण — जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, नगर निगम जगदलपुर के महापौर संजय पांडे, बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, लघु वनोपज संघ अध्यक्ष रूपसाय सलाम, तथा हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष शालिनी राजपूत — भी इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनेंगे।
बस्तर ओलंपिक का यह समापन समारोह खेल प्रतिभाओं के सम्मान और बस्तर की सांस्कृतिक विरासत के गौरवपूर्ण प्रदर्शन का केंद्र बनेगा।
—




