अन्य खबरेंछत्तीसगढ़देश-विदेश
चंडीगढ़ में संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखे जाने के बाद हाई अलर्ट, सायरन बजाए गए – लोगों को घरों में रहने की हिदायत

चंडीगढ़ में संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखे जाने के बाद हाई अलर्ट, सायरन बजाए गए – लोगों को घरों में रहने की हिदायत
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच चंडीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार सुबह शहर में एक संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। तुरंत ही पूरे चंडीगढ़ में सायरन बजाए गए और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है।
प्रशासन ने बताया कि यह कदम एहतियातन उठाया गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की ओर से एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की जा सकती है।
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां फ्लाइंग ऑब्जेक्ट की जांच में जुटी हैं और आसमान पर नजर रखी जा रही है। चंडीगढ़ में किसी भी तरह की अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की गई है।




