बस्तर में स्वास्थ्य सेवाएं ठप : मोंगरापाल उप-स्वास्थ्य केन्द्र में ANM की वापसी की उठी मांग, ग्रामीण हो रहे परेशान



बस्तर में स्वास्थ्य सेवाएं ठप : मोंगरापाल उप-स्वास्थ्य केन्द्र में ANM की वापसी की उठी मांग, ग्रामीण हो रहे परेशान
बस्तर/बकावंड! ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रही दिक्कतों को देखते हुए जनपद पंचायत बकावण्ड की जल एवं स्वच्छता समिति की सभापति दयमती बंशी कश्यप ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्तर को पत्र लिखकर मोंगरापाल उप-स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ ANM ममता मौर्य को उनके मूल पदस्थ स्थान पर वापस लाने की मांग की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में ANM ममता मौर्य का संलग्नीकरण तोकापाल के ग्राम पंचायत राजूर (सड़क पारा) में किया गया है, जबकि मोंगरापाल उप-स्वास्थ्य केन्द्र में केवल एक कर्मचारी कु. डाली ठाकुर कार्यरत हैं। वे शासकीय कार्यों के साथ-साथ शासन की विभिन्न योजनाओं में भी संलग्न हैं, जिससे कार्यभार अत्यधिक बढ़ गया है।
इसके चलते मोंगरापाल का स्वास्थ्य केन्द्र नियमित रूप से नहीं खुल पा रहा है और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना पड़ रहा है।
सभापति कश्यप ने कहा है कि यदि ANM को जल्द मोंगरापाल वापस नहीं लाया गया तो ग्रामीणों को मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रहना पड़ेगा। उन्होंने इस पत्र की प्रतिलिपि बस्तर लोकसभा सांसद और बकावण्ड के खंड चिकित्सा अधिकारी को भी भेजी है।




