खेलछत्तीसगढ़बकावंडबस्तरबस्तर संभाग

रायकेरा देवड़ा में माता दुलारदेई क्रिकेट स्टेडियम प्रतियोगिता का भव्य समापन, नैनमूर बनी विजेता32 टीमों की सहभागिता, ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मिला बड़ा मंच

” नैनमूर बनी विजेता 32 टीमों की सहभागिता, ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मिला बड़ा मंच”

बस्तर,बकावंड विकासखंड अंतर्गत जनपद पंचायत बकावंड के ग्राम पंचायत रायकेरा देवड़ा में आयोजित माता दुलारदेई क्रिकेट स्टेडियम प्रतियोगिता का 23 दिसंबर 2025 को भव्य, गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में समापन हुआ। इस बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता में क्षेत्र की 32 टीमों ने भाग लेकर खेल भावना, अनुशासन और प्रतिभा का शानदार परिचय दिया।

समापन समारोह में बस्तर लोकसभा सांसद माननीय महेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप, पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र पानीग्राही, जनपद सदस्य खेमेश्वरी कश्यप, मंडल महामंत्री दामोदर बघेल, अनिल बिसाई, जनपद सदस्य लिगबती भारती, जनपद सदस्य संतो कश्यप,भूतपूर्व जनपद सदस्य बंशी कश्यप सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

फाइनल महामुकाबला रहा रोमांचक
23 दिसंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में कुम्हरावंड और नैनमूर की टीमें आमने-सामने रहीं। दोनों टीमों ने शानदार बल्लेबाजी और अनुशासित गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। रोमांच से भरपूर मुकाबले में नैनमूर की टीम ने उत्कृष्ट खेल का परिचय देते हुए विजेता खिताब अपने नाम किया, जबकि कुम्हरावंड उपविजेता रही। दर्शकों ने पूरे मैच के दौरान तालियों और उत्साहवर्धन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

“सांसद महेश कश्यप का वक्तव्य”
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद महेश कश्यप ने कहा कि“ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करती हैं। खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन,नेतृत्व और टीम भावना भी सिखाता है। बस्तर की धरती खेल प्रतिभाओं से भरी हुई है, जरूरत है उन्हें सही मंच और मार्गदर्शन देने की।”
उन्होंने आयोजन समिति और ग्राम पंचायत को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।“विशेष अतिथि बनवासी मौर्य का संबोधन”जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि
“आज के युवा खेल के माध्यम से न केवल अपना भविष्य संवार सकते हैं, बल्कि समाज को भी नई दिशा दे सकते हैं। ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार के आयोजन गांव-गांव में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य करते हैं।”
उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

“समापन एवं आभार”
समारोह के समापन अवसर पर जनपद सदस्य खेमेश्वरी कश्यप ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों,आयोजक समिति, ग्रामवासियों एवं खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि
“सभी के सहयोग और सहभागिता से यह आयोजन सफल हो सका। भविष्य में भी रायकेरा देवड़ा में ऐसे खेल आयोजनों को और बेहतर रूप में आयोजित किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।”
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण, विजेता-उपविजेता टीमों के सम्मान और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के साथ हुआ।

“माता दुलारदेई क्रिकेट स्टेडियम प्रतियोगिता” ने न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा भी प्रदान की है। इस आयोजन से आने वाले समय में और भी बड़े तथा संगठित खेल आयोजनों की उम्मीद मजबूत हुई है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar