एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावंड में एलुमनी मीट 2025 का भव्य आयोजन

“पूर्व छात्रों का मिलन बना वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत”
डमरू कश्यप,जगदलपुर/बकावंड। करपावंड स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आश्रम आवासीय एवं शैक्षणिक संस्थान समिति, अटल नगर, नया रायपुर के निर्देशानुसार तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जगदलपुर जिला बस्तर के मार्गदर्शन में पूर्व छात्र मिलन समारोह ‘एलुमनी मीट 2025’ का आयोजन अत्यंत भव्य, गरिमामय एवं भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ।
इस ऐतिहासिक आयोजन की विशेषता यह रही कि वर्षों बाद विद्यालय लौटे पूर्व छात्रों का उत्साह, अपनापन और स्मृतियों से भरा भावनात्मक जुड़ाव देखने को मिला। विद्यालय परिवार द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया। यह एलुमनी मीट न केवल पुराने संस्मरणों को ताजा करने का अवसर बना, बल्कि वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का सशक्त मंच भी सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्र परिषद के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व छात्रों के स्वागत से हुई। बड़ी संख्या में उपस्थित एलुमनी छात्रों ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि विद्यालय में प्राप्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन, संस्कार और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने उनके व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पूर्व छात्र राहुल साय ने कहा, “एकलव्य विद्यालय ने मुझे केवल शिक्षा ही नहीं दी, बल्कि जीवन की चुनौतियों से लड़ने का साहस भी दिया। आज जो कुछ हूँ, उसमें विद्यालय का बड़ा योगदान है।”
इस अवसर पर वर्तमान विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यालय की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को जीवंत किया गया, जिसकी सभी अतिथियों एवं पूर्व छात्रों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
पूर्व छात्रों ने अपनी करियर यात्रा, संघर्ष और सफलता की कहानियाँ साझा करते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, परिश्रम और धैर्य का महत्व बताया। डॉ. प्रीति मंडावी ने कहा, “एकलव्य विद्यालय ने मेरे डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने की नींव रखी।”
कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रमोद कुमार शुक्ल ने एकलव्य विद्यालय की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए इसे शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का केंद्र बताया।
सहायक आयुक्त जी. आर. सोरी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि आज एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं, जो विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई में निरंतरता और आत्मविश्वास बनाए रखने का संदेश दिया।
एलुमनी मीट में संस्था के पूर्व प्राचार्य अनिल दास, वर्तमान प्राचार्य मुकेश कुमार सैनी, पूर्व छात्र संतोष कुमार मंडावी, संस्था के प्राचार्य अमित कुमार पांडेय तथा डॉ. उषा शुक्ला ने भी अपने विचार रखे।
अमित कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि एकलव्य विद्यालय एवं नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स के सहयोग से टाटा मोटर्स कंपनी के साथ एमओयू हुआ है, जिससे विद्यार्थियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
समापन सत्र में सहायक आयुक्त एवं प्राचार्य द्वारा पूर्व छात्रों को स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई। एलुमनी मीट में एकलव्य विद्यालय कोड़ेनार, दरभा एवं बेसुली के प्राचार्य प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही। सह संयोजक ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने कविता के माध्यम से विद्यालय की विकास यात्रा को प्रस्तुत कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
इस प्रकार एलुमनी मीट 2025 स्मृतियों, प्रेरणा और आत्मीयता से ओत-प्रोत वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल पूर्व छात्रों और विद्यालय के बीच मजबूत सेतु बना, बल्कि वर्तमान विद्यार्थियों के मन में एकलव्य विद्यालय के प्रति गर्व, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य की नई ऊर्जा भरने में भी सफल रहा।




