सुशासन तिहार 2025 : नगरनार और करंजी में समाधान शिविर, 12,965 में से 12,941 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण

सुशासन तिहार 2025 : नगरनार और करंजी में समाधान शिविर, 12,965 में से 12,941 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण

जगदलपुर, 10 मई 2025 – सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत बस्तर जिले के जगदलपुर ब्लॉक के नगरनार और तोकापाल ब्लॉक के करंजी ग्राम में शनिवार को भव्य समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में स्थानीय नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करते हुए शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने का प्रभावशाली प्रयास किया गया।
नगरनार में आयोजित समाधान शिविर में कुल 7539 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 7524 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही कर लिया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने स्थानीय हल्बी बोली में जनसमुदाय को संबोधित किया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष पद लाम नाग, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप, एसडीएम भरत कौशिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार, तोकापाल ब्लॉक के करंजी ग्राम में आयोजित समाधान शिविर में 5426 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 5417 का तत्काल निराकरण किया गया। चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार हर गांव और नागरिक तक सुशासन पहुंचाने प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप, पंचायत प्रतिनिधि, जिला व खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
शिविरों में न सिर्फ समस्याओं का समाधान हुआ, बल्कि हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सहायता पेंशन स्वीकृति आदेश, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृतियाँ एवं निर्माण सामग्रियाँ भी वितरित की गईं।
सुशासन तिहार के माध्यम से बस्तर जिले में प्रशासन जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है, जिससे शासन-प्रशासन के प्रति नागरिकों में विश्वास और भागीदारी बढ़ रही है।