बकावंड के उलनार में स्वर्गीय लछुराम दास के क्रियाकर्म में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप हुए शामिल, परिजनों को दिलाया संबल



बकावंड। बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत उलनार में स्वर्गीय लछुराम दास के क्रियाकर्म कार्यक्रम में शनिवार को पूरे क्षेत्र से जनों का सैलाब उमड़ पड़ा। गांव का माहौल सुबह से ही श्रद्धा और संवेदना से भरा हुआ था। दिवंगत लछुराम दास, जो अपनी विनम्रता, सहज व्यवहार और समाज के प्रति जिम्मेदार दृष्टिकोण के लिए जाने जाते थे, उनके अंतिम संस्कार और क्रियाकर्म में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप विशेष रूप से पहुंचे। उनके आगमन पर ग्रामीणों में भावनात्मक माहौल देखा गया। दिनेश कश्यप ने विधिवत पूजा-अर्चना और श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए दिवंगत के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि—
“स्वर्गीय लछुराम दास जैसे सरल और ईमानदार व्यक्तित्व समाज की बड़ी पूंजी होते हैं। उनका जाना सिर्फ परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति है। इस कठिन समय में हम सब उनके परिवार के साथ खड़े हैं।”
पूर्व सांसद ने परिवार को भरोसा दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में उन्हें सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। उनके शांत, आत्मीय शब्दों ने शोकाग्रस्त परिवार के दुख को कुछ क्षणों के लिए हल्का किया।
क्रियाकर्म में जिला पंचायत सदस्य शकुंतला कश्यप, जनप्रतिनिधि गजानंद दास, कुलदीप,पंचायत पदाधिकारी, ग्रामीणजन और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
ग्रामवासियों का कहना था कि लछुराम दास का पूरा जीवन सादगी का प्रतीक रहा। वे समाज के प्रत्येक वर्ग से जुड़े रहते थे और जरूरतमंदों की सहायता में हमेशा आगे रहते थे। उनके निधन से गांव में शोक की लहर है और लोग उनके व्यक्तित्व को लंबे समय तक याद करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण भावुक था। वृद्ध से लेकर युवा तक, सभी ने दिवंगत आत्मा को अपना अंतिम प्रणाम किया। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पूर्व सांसद दिनेश कश्यप का उपस्थित होना परिवार के लिए बड़ी संवेदना और सामाजिक समर्थन का प्रतीक है।
क्रियाकर्म विधि-विधान से सम्पन्न हुआ, और अंत में सामूहिक प्रार्थना के साथ स्वर्गीय लछुराम दास को भावभीनी विदाई दी गई।




