छत्तीसगढ़बस्तर संभाग

वन मंत्री केदार कश्यप ने मर्दापाल में भव्य तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया, 96 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया


कोंडागांव, 11 अगस्त 2025 वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने कोण्डागांव जिले के मर्दापाल में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस यात्रा में 200 से अधिक मोटरसाइकिलों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन देशभक्ति के नारों के साथ शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्रवासियों को 96 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

मंत्री केदार कश्यप ने ग्रामीणों से हर घर तिरंगा अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि आज़ादी के महापुरुषों के बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाना आवश्यक है ताकि वे देश की अखंडता और गौरव को बनाए रखें। साथ ही विद्यालयों में बच्चों को देशभक्ति के पाठ पढ़ाने और राष्ट्रीय महत्व की तिथियों की जानकारी देने पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में सभी की भागीदारी जरूरी बताई।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मंत्री द्वारा लोकार्पित विकास कार्यों में वनरक्षक आवास भवन, परीक्षेत्र अधिकारी भवन, वनपात आवास, स्टाप डेम, पुलिया निर्माण, बाजार शेड, सीसी कार्य और गार्बेज डिस्पोजल शामिल हैं। इसके अलावा, हाई स्कूल स्वीकृति, हैंड पम्प, मोबाइल टावर और देवगुड़ी निर्माण जैसी नई घोषणाएं भी की गईं।

वन मंत्री ने ग्रामीणों से देशभक्ति के इस अभियान में सक्रिय सहभागिता करने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar