पीएमश्री स्वामी आत्मानंद स्कूल करपावंड में शिक्षा समिति की बैठक आयोजित, गुणवत्ता और विस्तार पर रहा फोकस

विद्यालय के परिणाम में लगातार हो रही प्रगति, नए भवन की मिली स्वीकृति
करपावंड, 16 जुलाई 2025/ पीएमश्री स्वामी आत्मानंद हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, करपावंड में शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डी.के. कश्यप ने की। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता, संसाधनों की स्थिति और आगामी शैक्षणिक योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्राचार्य कश्यप ने कहा कि विद्यालय को उत्कृष्टता की ओर ले जाने के लिए सभी शिक्षकों को जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में परीक्षा परिणाम में लगातार सुधार हुआ है। अंग्रेजी माध्यम का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है और इस वर्ष अधिकतम छात्रों का व्यक्तिगत प्रदर्शन 92% तक पहुंचा है।
विद्यालय के लिए नए भवन की स्वीकृति मिल गई है, जिससे अधोसंरचना से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। यह भवन विद्यालय परिसर में ही निर्मित किया जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि इससे अध्यापन व्यवस्था और अधिक प्रभावी व सुव्यवस्थित होगी।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि विद्यालय में इस वर्ष सफलतापूर्वक समर कैंप आयोजित किया गया था, जिसका छात्रों ने भरपूर लाभ उठाया




