छत्तीसगढ़
सुंदरबनी: चन्नी पराट में पशुशाला में आग, 5 मवेशी जिंदा जले

राजौरी जिले के चन्नी पराट क्षेत्र में देर रात एक पशुशाला में आग लग गई। घटना में इंद्रजीत कुमार पुत्र ठाकुर दास के 2 बकरियां, 2 मेमने और 1 बछड़ा जलकर मर गए। इसके अलावा 2 गायें झुलस गईं।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण पशुशाला पूरी तरह जलकर राख हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि फायर ब्रिगेड देर से पहुंची, जिससे नुकसान बढ़ गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार सुंदरबनी दलजीत सिंह मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, ताकि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।
आग लगने के कारणों की जांच पुलिस कर रही है।




