अमेरिका में छत्तीसगढ़ का डंका बजा रहे वित्त मंत्री ओपी चौधरी, शिकागो में NRI कन्वेंशन में प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से की सीधी बातचीत, कहा- ‘आपकी हर समस्या का सरकार बनेगी मजबूत सपोर्ट सिस्टम’

रायपुर, 02 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां वे प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से सीधा संवाद कर रहे हैं। शिकागो में आयोजित North America Chhattisgarh Association (NACHA) के तीसरे अंतरराष्ट्रीय छत्तीसगढ़ NRI कन्वेंशन 2025 में मंत्री चौधरी ने प्रवासियों को मातृभूमि से जोड़ने और राज्य के विकास में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है।
30 जुलाई को रायपुर से रवाना होकर शिकागो पहुंचे मंत्री चौधरी का वहां पहुंचने पर NACHA की पदाधिकारी दीपाली सरावगी और अन्य प्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने अमेरिका में बसे छत्तीसगढ़वासियों के साथ गहन चर्चा की और सरकार की योजनाओं व भावी रणनीतियों की जानकारी साझा की।
मंत्री ओपी चौधरी ने कहा— “हमारी सरकार और प्रदेश आप सभी के लिए पूरी तरह से कमिटेड है। आने वाले समय में एक ठोस रणनीति बनाकर हम प्रवासी छत्तीसगढ़ियों की समस्याओं का समाधान करेंगे। जो भी व्यक्ति विदेशों में बस रहा है, उनके लिए आप सभी को एक बेहतर फ्रेमवर्क और सपोर्ट सिस्टम तैयार करना होगा, ताकि उन्हें हरसंभव सुविधा मिले।”
उन्होंने प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से अपील करते हुए कहा— “आप में से कई लोगों के माता-पिता छत्तीसगढ़ में रहते होंगे, आपके खेत-खलिहान होंगे, जिसमें कभी कोई विवाद की स्थिति आ सकती है। यदि पेरेंट्स को किसी प्रकार की सहायता या सुविधा की आवश्यकता हो तो हम आपके लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।”
मंत्री चौधरी ने प्रवासियों को भरोसा दिलाया कि— “हम जल्द ही एक ऐसा सिस्टम और वॉट्सएप ग्रुप बनाएंगे, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ में आपके परिवार के किसी भी मसले को सरकार प्राथमिकता के साथ देखेगी। आप कभी भी बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे संपर्क कर सकते हैं।”
मंत्री चौधरी ने प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से निवेश के अवसरों पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि प्रवासी छत्तीसगढ़ी अपने अनुभव, नेटवर्क और संसाधनों के जरिए प्रदेश के विकास में भागीदार बनें। इसके लिए सरकार हरसंभव सहयोग के लिए तैयार है।
कार्यक्रम के दौरान NACHA की ओर से अमेरिका में बसे छत्तीसगढ़वासियों की ओर से कई सुझाव भी दिए गए, जिस पर मंत्री चौधरी ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार इन बिंदुओं पर गंभीरता से काम करेगी।