भानुप्रतापपुर: नाबालिग की हत्या का खुलासा, पिता-पुत्र गिरफ्तार

भानुप्रतापपुर जिले के दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के ग्राम गुमडीडीह में 22 जून 2025 को हुई नाबालिग देवलू राम सोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो माह बाद बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक का शव पेड़ के नीचे मिला था, गले में गमछे का फांसी का फंदा था, लेकिन फंदा टूट जाने के कारण शव जमीन पर गिर गया था। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि नाबालिग और आरोपी की बेटी के बीच प्रेम संबंध था, जिसे लेकर नाराज पिता-पुत्र ने हत्या की योजना बनाई।
जांच में पर्याप्त सबूत मिलने के बाद पुलिस ने 42 वर्षीय श्याम लाल गोटा और उनके 22 वर्षीय पुत्र भूपेन्द्र गोटा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
यह मामला नाबालिगों की सुरक्षा और पारिवारिक विवाद में हिंसा के खतरों को उजागर करता है।




