छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेंद्र विक्रमादित्य यादव बिलासपुर लाया गया, कांग्रेस की स्वास्थ्य न्याय यात्रा आज

फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेंद्र विक्रमादित्य यादव बिलासपुर लाया गया, कांग्रेस की स्वास्थ्य न्याय यात्रा आज

बिलासपुर, 2 मई। दमोह में सात मरीजों की मौत के आरोपी फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर दमोह जेल से बिलासपुर लेकर आई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की मौत में भी इसी डॉक्टर की संलिप्तता सामने आई है। आरोपी अपोलो अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में पदस्थ था, जहां इलाज के दौरान कई मरीजों की जान गई।

पुलिस की जांच में नरेंद्र यादव की DM कार्डियोलॉजी की डिग्री फर्जी पाई गई है और छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में उसका कोई पंजीयन नहीं मिला। इसके बावजूद उसने एंजियोप्लास्टी जैसे गंभीर इलाज किए। पुलिस ने इस मामले को चिकित्सा लापरवाही नहीं बल्कि ‘आपराधिक मानव वध’ करार देते हुए आरोपी और अपोलो प्रबंधन पर FIR दर्ज की है।

पूछताछ के बाद अपोलो अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की तैयारी है। वहीं तोरवा निवासी व्यापारी सुरेश डोडेजा ने भी शिकायत दर्ज कराई है कि फर्जी डॉक्टर के इलाज से उनके पिता भगतराम डोडेजा की मौत हुई।

इस पूरे मामले को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी अपोलो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ ‘स्वास्थ्य न्याय यात्रा’ निकालेगी। यह यात्रा दोपहर 2 बजे अपोलो अस्पताल चौक से शुरू होकर नेहरू चौक पर सभा के साथ समाप्त होगी। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page