छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

लामनी एवीयरी में विदेशी रंगों की दस्तक, ब्लू गोल्ड मकाऊ और अफ्रीकन ग्रे पैरेट बने आकर्षण का केंद्र

“नए विदेशी पक्षियों के आगमन से बढ़ी जैव विविधता, पर्यटकों और बच्चों में दिखा खास उत्साह”

जगदलपुर। जगदलपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लामनी बर्ड पार्क में बुधवार का दिन प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों के लिए यादगार बन गया। पार्क की एवीयरी में विदेशी पक्षियों के आगमन से न केवल इसकी शोभा बढ़ी है, बल्कि जैव विविधता भी और अधिक समृद्ध हुई है।
बुधवार को पार्क में बेहद आकर्षक और दुर्लभ प्रजातियों के पक्षी ‘ब्लू-एंड-गोल्ड मकाऊ’ और ‘अफ्रीकन ग्रे पैरेट’ को लाया गया। इनके आगमन के साथ ही पार्क का वातावरण रंग-बिरंगे पंखों और चहचहाहट से गुलजार हो उठा। नए मेहमानों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक, प्रकृति प्रेमी और बच्चे उत्साहपूर्वक पार्क पहुंचे और इनका स्वागत किया।
मध्य और दक्षिण अमेरिका के जंगलों व सवाना क्षेत्रों का निवासी ब्लू-एंड-गोल्ड मकाऊ (आरा अरारौना) अपनी बुद्धिमत्ता और चटख रंगों के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इसके नीले और सुनहरे पंख, हरे रंग का सिर और मजबूत चोंच इसकी खास पहचान हैं। वहीं, अफ्रीकन ग्रे पैरेट अपनी असाधारण नकल करने की क्षमता और इंसानों जैसी आवाज़ निकालने के गुण के कारण पर्यटकों के लिए खास आकर्षण बन रहा है।
इस अवसर पर बस्तर वनमंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता ने बताया कि ये दोनों पक्षी अत्यंत सामाजिक, बुद्धिमान और संवेदनशील होते हैं। ये शब्दों और वाक्यांशों को दोहराने में सक्षम होते हैं तथा लंबे समय तक जीवित रहते हैं। उन्होंने कहा कि इन पक्षियों की देखभाल एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे ध्यान में रखते हुए पार्क में इनके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

लामनी बर्ड पार्क में इन विदेशी पक्षियों के आगमन से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बच्चों और युवाओं को प्रकृति एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक होने का अवसर भी मिलेगा। रंग-बिरंगे पंखों और बातूनी अंदाज़ वाले ये नए मेहमान अब लामनी एवीयरी की पहचान बनते नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar