लाइवलीहुड कॉलेज आड़ावाल में 12 सितम्बर को लगेगा रोजगार मेला, 346 पदों पर होगा चयन

जगदलपुर, 09 सितम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार, 12 सितम्बर को लाइवलीहुड कॉलेज आड़ावाल, जगदलपुर में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
आयोजन में निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के नियोजक कुल 346 विभिन्न पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगे। इच्छुक उम्मीदवार रोजगार विभाग के पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in पर उपलब्ध पदों, योग्यता, वेतन और पदस्थापना स्थल से संबंधित विस्तृत जानकारी देख सकते हैं। यही जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जगदलपुर के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है।
मेले में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है। पंजीयन के बाद अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर स्थल पर पहुंचकर साक्षात्कार में भाग लेना होगा। जिन उम्मीदवारों को पंजीयन में समस्या हो, वे 12 सितम्बर से पूर्व कार्यालयीन समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, आड़ावाल, जगदलपुर में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।
रोजगार मेला में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपनी ऑनलाइन परिचय पत्र की प्रति, सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की छायाप्रति और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ समय पर उपस्थित होना होगा।




