छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई: देशभर में 476 राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द, छत्तीसगढ़ की 7 पार्टियां भी शामिल

रायपुर। चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए देशभर में 476 राजनीतिक दलों की मान्यता समाप्त कर दी है। इनमें छत्तीसगढ़ की 7 राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हैं। आयोग ने यह कार्रवाई उन दलों पर की है जो पिछले 6 साल से निष्क्रिय थीं और किसी भी चुनावी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले रही थीं।
छत्तीसगढ़ में पहले कुल 55 राजनीतिक पार्टियां थीं। कार्रवाई के बाद अब केवल 48 पार्टियां ही चुनाव लड़ने के योग्य रहेंगी।
छत्तीसगढ़ की जिन 7 पार्टियों की मान्यता रद्द हुई
छत्तीसगढ़ एकता पार्टी
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा
छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी
छत्तीसगढ़ संयुक्त जातीय पार्टी
छत्तीसगढ़ विकास पार्टी
पृथक बस्तर राज्य पार्टी
राष्ट्रीय आदिवासी बहुजन पार्टी
चुनाव आयोग का कहना है कि यह कदम राजनीतिक दलों की पारदर्शिता और सक्रियता बनाए रखने के लिए जरूरी है।




