ई-गजट पोर्टल लॉन्च: छत्तीसगढ़ में अधिसूचना प्रकाशन पूरी तरह डिजिटल, शासन की बड़ी पहल


रायपुर,। छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक प्रक्रियाओं को डिजिटल, सरल और फास्ट बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मंत्रालय महानदी भवन में ई-गजट ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया। इस दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले भी मौजूद रहीं।
नई व्यवस्था के तहत अब राज्य शासन के सभी विभाग और जिला कलेक्टर कार्यालयों द्वारा जारी आदेश, अधिसूचनाएँ, अध्यादेश और अन्य प्रकाशन सामग्री सीधे ऑनलाइन पाण्डुलिपि के रूप में संचालक, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग को भेजी जाएगी। इसके बाद शासकीय मुद्रणालय इन्हें ई-गजट के रूप में ऑनलाइन प्रकाशित करेगा।
पहले विभागों को दस्तावेज़ भौतिक रूप से मुद्रणालय भेजने पड़ते थे, जिससे प्रक्रिया समय लेने वाली और संसाधन आधारित थी। लेकिन अब पूरी प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल कर दिया गया है। विभाग सीधे पोर्टल पर आदेश और अधिसूचनाएँ अपलोड कर सकेंगे और प्रकाशित राजपत्र सभी के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा।
ई-गजट प्रणाली लागू होने से अधिसूचना प्रकाशन की प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और पेपर-लेस होगी। इससे शासन की ई-गवर्नेंस नीति को मजबूती मिलेगी और रिकॉर्ड प्रबंधन भी अधिक सटीक होगा।
राज्य सरकार का यह कदम छत्तीसगढ़ में डिजिटल गवर्नेंस, त्वरित निर्णय और प्रशासनिक दक्षता को नई गति देने वाला साबित होगा। अब राजपत्र प्रकाशन न केवल आसान होगा, बल्कि आधुनिक और समयबद्ध स्वरूप में आम जनता तक पहुँचेगा।




