छत्तीसगढ़नारायणपुरबस्तर संभाग

दिव्यांग सोनू को मिला ट्राइसाइकिल, मंत्री केदार कश्यप के सहयोग से बदली ज़िंदगी

दिव्यांग सोनू को मिला ट्राइसाइकिल, मंत्री केदार कश्यप के सहयोग से बदली ज़िंदगी

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजना ‘धरती आबा जनभागीदारी अभियान’ के तहत नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत बेनूर में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री केदार कश्यप शामिल हुए।

इस दौरान मंत्री कश्यप ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि ‘धरती आबा योजना’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य आदिवासी समुदायों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और सरलता से पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि ‘धरती आबा’ शब्द भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में रखा गया है, जो आदिवासी चेतना और अधिकारों के प्रतीक हैं।

दंडवन के सोनू को मिली नई उम्मीद

शिविर के दौरान दंडवन गांव के दिव्यांग युवक सोनू सलाम ने अपनी कठिनाइयों को मंत्री केदार कश्यप के सामने रखा। मंत्री कश्यप ने तत्काल निर्देश देते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने को कहा। इसके बाद प्रशासन ने 21 जून को सोनू को ट्राइसाइकिल प्रदान की।

ट्राइसाइकिल मिलने पर सोनू ने मंत्री केदार कश्यप और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वह पहले से कहीं अधिक आत्मनिर्भर महसूस कर रहा है।

इस घटना ने धरती आबा अभियान की जनसरोकार से जुड़ी भावनाओं को और मजबूत किया है, जिससे न सिर्फ योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं, बल्कि वास्तविक ज़रूरतमंदों की ज़िंदगी में सकारात्मक बदलाव भी आ रहा है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar