जिला पंचायत सदस्य शकुंतला कश्यप ने दी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं, कहा – ‘विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सभी की भागीदारी जरूरी’

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शंकुतला कश्यप ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति, परंपरा और उपलब्धियों का प्रतीक है।
अपने संदेश में शंकुतला कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ की प्रगति और समृद्धि के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
शकुंतला कश्यप ने कहा कि राज्य की खुशहाली और विकास में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घरों में दीप जलाकर राज्योत्सव को उल्लासपूर्वक मनाएं।
स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में विविध सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह दिन छत्तीसगढ़ के गौरव, एकता और प्रगति का प्रतीक बन चुका है, जिसे हर वर्ष बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।




