जिला पंचायत सदस्य शंकुतला कश्यप ने जगार उत्सव में की शिरकत



बस्तर। जिला पंचायत सदस्य शंकुतला कश्यप ने ग्राम पंचायत उसरी और बालेंगा में आयोजित जगार उत्सव में शामिल होकर ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाया।
उसरी में महालक्ष्मी जगार उत्सव के अंतर्गत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीणों को अपनी संस्कृति और परंपरा से जोड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।
वहीं ग्राम पंचायत बालेंगा में आयोजित वैभव लक्ष्मी जगार उत्सव के समापन समारोह में हुए भंडारा कार्यक्रम में शंकुतला कश्यप ने मां वैभव लक्ष्मी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि जगार उत्सव जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में एकता, सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा देते हैं। यह आयोजन ग्रामीणों को अपनी परंपराओं को जीवंत रखने का मंच प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में उसरी सरपंच मंदेश मौर्य, मधोता-02 सरपंच ईस्पर मंडावी, रतिराम कश्यप, छबीश्याम यादव, जगरु कश्यप, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
जगार उत्सव सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि बस्तर की सांस्कृतिक पहचान और सामुदायिक एकजुटता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण जीवन में खुशहाली और परंपराओं की नई ऊर्जा देखने को मिलती है।




