पाँचवी अनुसूचित क्षेत्र में शासकीय व पंचायत भूमि की अवैध बिक्री का खुलासा, ग्राम सभा की अनदेखी पर ग्रामीणों का विरोध,

“जगदलपुर तहसील के कूटपदर पंचायत अंतर्गत कोपागुड़ा गांव का मामला, सीमांकन की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे सर्व आदिवासी समाज कार्यालय”
डमरू कश्यप,जगदलपुर/बस्तर। बस्तर जिले के पाँचवी अनुसूचित क्षेत्र में शासकीय, पंचायत एवं सामुदायिक भूमि की अवैध खरीदी-बिक्री का एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि ग्राम सभा की अनुमति के बिना ही पटवारी, राजस्व निरीक्षक (आरआई) एवं खरीदी करने वाले व्यक्तियों की मिलीभगत से जमीनों की बिक्री की जा रही है।
ताजा मामला जगदलपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कूटपदर के आश्रित ग्राम कोपागुड़ा से जुड़ा है, जहां शासकीय भूमि खसरा नंबर 45/1, खसरा नंबर 03, कोटवार भूमि खसरा नंबर 47/, 156/2 को कथित रूप से अवैध तरीके से बेच दिया गया। यह भूमि न केवल राजस्व विभाग की है, बल्कि इसमें छोटे झाड़ का जंगल एवं पंचायत के घासमद की भूमि भी शामिल बताई जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन सामुदायिक उपयोग की थी, जिसे नियमों की अनदेखी कर निजी व्यक्तियों को बेचा गया। इस मामले को लेकर गांव के लोग आज सीमांकन कराए जाने की मांग के साथ छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के कार्यालय पहुंचे और पूरे प्रकरण की शिकायत दर्ज कराई।
ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि बस्तर संभाग पाँचवी अनुसूचित क्षेत्र में आता है, जहां ग्राम सभा की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार की भूमि खरीदी-बिक्री कानूनन प्रतिबंधित है। इसके बावजूद खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर जमीनों का गोरखधंधा चलाया जा रहा है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजा राम तोड़ेम ने कहा कि
“पाँचवी अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा की अनुमति के बिना कोई भी भूमि खरीदी-बिक्री अवैध है। आदिवासी क्षेत्रों की जमीन की रक्षा के लिए समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।”
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए तथा अवैध रूप से बेची गई जमीन को तत्काल ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों के नाम वापस किया जाए।
पाँचवी अनुसूचित क्षेत्र में जमीनों की इस तरह की अवैध खरीदी-बिक्री न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि आदिवासी समाज के अधिकारों पर सीधा हमला भी है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है।




