“भारतमाला प्रोजेक्ट का डिप्टी सीएम ने किया औचक निरीक्षण, बोले– रायपुर से विशाखापट्टनम अब सफर नहीं, तरक्की की रफ्तार तय करेगा एक्सप्रेसवे”


“भारतमाला प्रोजेक्ट का डिप्टी सीएम ने किया औचक निरीक्षण, बोले– रायपुर से विशाखापट्टनम अब सफर नहीं, तरक्की की रफ्तार तय करेगा एक्सप्रेसवे”

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज निर्माणाधीन रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे का अभनपुर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे इस बहुप्रतीक्षित एक्सप्रेसवे का अधिकांश काम पूरा हो चुका है। निरीक्षण के दौरान साव ने निर्माण की गुणवत्ता पर खास जोर देते हुए कहा कि काम तय समय में और मानकों के अनुरूप पूरा किया जाए।
अभनपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज और सड़क कार्य का जायजा लेने के बाद साव ग्राम भेलवाडीह पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क निर्माण में उपयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य सभी तकनीकी मानकों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
साव ने कहा कि भारत सरकार की यह क्रांतिकारी योजना छत्तीसगढ़ के लिए वरदान साबित होगी। रायपुर से विशाखापट्टनम की लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह एक्सप्रेसवे प्रदेश को ओडिशा और आंध्र प्रदेश से जोड़ेगा, जिससे व्यापार और आवागमन दोनों को मजबूती मिलेगी।
464 किलोमीटर लंबा यह 6-लेन एक्सप्रेसवे रायपुर से शुरू होकर धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, कोरापुट होते हुए विशाखापट्टनम बंदरगाह तक पहुंचेगा। इसका निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने की क्षमता रखता है।