खेलछत्तीसगढ़देश-विदेशरायपुर संभाग

क्रिकेट के दिग्गज जोंटी रोड्स रायपुर पहुंचेंगे, क्रिकफेस्ट में छात्रों को सिखाएंगे फील्डिंग के मास्टर टिप्स, गौतम गंभीर की मेंटरशिप में समर कैंप में मिलेगा वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग

क्रिकेट के दिग्गज जोंटी रोड्स रायपुर पहुंचेंगे, क्रिकफेस्ट में छात्रों को सिखाएंगे फील्डिंग के मास्टर टिप्स, गौतम गंभीर की मेंटरशिप में समर कैंप में मिलेगा वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग

रायपुर। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स को कौन नहीं जानता। भारत के सभी क्रिकेट प्रेमी उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं। वे पूरी दुनिया में अपने शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं।

जोंटी रोड्स को चाहने वाले रायपुरिंस के लिए एक अच्छी खबर है। जोंटी रोड्स कल राजधानी रायपुर आ रहे हैं, जहाँ वह क्रिकफेस्ट के चयनित छात्रों के लिए फील्डिंग मास्टरक्लास लेंगे। वह सुबह 8:20 बजे रायपुर पहुँचेंगे और अवंती विहार स्थित इमर्जिंग क्रिकेट एकेडमी के मैदान जाएँगे।

बता दें कि, क्रिकफेस्ट एक महीने तक चलने वाला क्रिकेट मास्टरक्लास समर कैंप है, जिसका आयोजन अरण्य ने एकाना के सहयोग से किया है। इस कैंप में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं, और इसी संदर्भ में जोंटी रोड्स रायपुर आकर क्रिकफेस्ट के छात्रों को फील्डिंग का प्रशिक्षण देंगे।

यह एक बेहतरीन अवसर है, युवा क्रिकेटर्स के लिए, जहाँ वे विश्वस्तरीय फील्डिंग के गुर सिख पाएँगे।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar