छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

सुशासन तिहार के अंतर्गत क्रेडा सीईओ ने किया बस्तर का दौरा, सौर संयंत्रों की गुणवत्ता का लिया जायजा

सुशासन तिहार के अंतर्गत क्रेडा सीईओ ने किया बस्तर का दौरा, सौर संयंत्रों की गुणवत्ता का लिया जायजा

जगदलपुर, 21 मई 2025।
सुशासन तिहार के तहत क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा ने बस्तर जिले के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर सौर सुजला योजना एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्थापित संयंत्रों की गुणवत्ता और कार्यशीलता की जांच की।

अपने निरीक्षण दौरे के दौरान उन्होंने विकासखंड बकावंड के ग्राम चोलनार में सौर सुजला योजना (फेस-09) के तहत लगाए गए सोलर पंप का जायजा लिया और स्थानीय हितग्राहियों से संवाद कर योजना के प्रभाव की जानकारी प्राप्त की। हितग्राहियों ने संयंत्र को पूरी तरह कार्यशील बताया और पेयजल व्यवस्था में मिल रही सुविधा पर संतोष जताया।

मुण्डापाल गांव में भी उन्होंने सौर सुजला योजना के तहत लगे सोलर पंप का निरीक्षण किया। यहां के हितग्राही चुन्नूराम ने बताया कि बिजली की अनुपलब्धता के कारण वे लंबे समय से सोलर पंप की आवश्यकता महसूस कर रहे थे। संयंत्र लगने के बाद अब वे तीन एकड़ भूमि में साल भर खेती कर पा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया।

इसके बाद राणा ने परचनपाल (महुपालबरई) और चपका गांव में जल जीवन मिशन योजना (फेस-02) के तहत लगाए गए सोलर ड्यूल पंपों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली न होने पर भी उन्हें अब नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल मिल रहा है। चपका में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तिलोत्मा महापात्र ने भी बताया कि ड्यूल पंप की वजह से आंगनबाड़ी केंद्र को भी स्वच्छ जल की सुविधा मिल रही है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रेडा और पीएचई विभाग के अधिकारियों को पाइपलाइन सुधारने व जरूरत अनुसार व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर क्रेडा के कार्यपालन अभियंता द्विवेदी, सहायक अभियंता सिदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar