पीएम सूर्यघर योजना से उपभोक्ताओं को दोहरा फायदा: सौरभ मोतीवाला का बिजली बिल हुआ शून्य, केंद्र-राज्य की डबल सब्सिडी से सोलर सिस्टम की लागत में आई भारी गिरावट

पीएम सूर्यघर योजना से उपभोक्ताओं को दोहरा फायदा: सौरभ मोतीवाला का बिजली बिल हुआ शून्य, केंद्र-राज्य की डबल सब्सिडी से सोलर सिस्टम की लागत में आई भारी गिरावट

जगदलपुर, 03 जुलाई 2025 – अब घरों की छतों पर लगे सोलर पैनल न केवल पर्यावरण संरक्षण का जरिया बन रहे हैं, बल्कि बिजली बिल से भी पूरी तरह राहत दिला रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से उपभोक्ताओं को डबल लाभ मिल रहा है। एक तरफ बिजली बिल लगभग खत्म हो गया है, वहीं केंद्र और राज्य सरकार की डबल सब्सिडी ने सोलर सिस्टम की लागत को भी बेहद सस्ता बना दिया है।
जगदलपुर के निवासी सौरभ मोतीवाला ने पीएम सूर्यघर योजना के तहत अपने मकान पर 4 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगवाया है। उन्होंने बताया कि पहले उनका बिजली बिल हर महीने 1200 से 1500 रुपए तक आता था, जो अब पूरी तरह शून्य हो गया है। उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट से जितनी बिजली की जरूरत होती है, उतनी घर पर उपयोग हो जाती है और अतिरिक्त बिजली ग्रिड को ट्रांसफर कर दी जाती है, जिससे बिल में भी बड़ी छूट मिल रही है।
सौरभ ने बताया कि योजना के तहत सप्ताह भर के भीतर अनुदान की राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई। केंद्र सरकार इस योजना के तहत 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी देती है, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने भी 30 हजार रुपए तक की अतिरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान किया है। इस संयुक्त मदद से सोलर सिस्टम की लागत बहुत कम हो गई है, जिससे आम लोग भी आसानी से इसे लगवा पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ आर्थिक रूप से नहीं, बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी बेहद लाभदायक है। स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा के इस विकल्प से न केवल वर्तमान की जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि भविष्य की ऊर्जा सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
सौरभ मोतीवाला ने सभी लोगों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ लें और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं।