शिक्षा में युक्तियुक्तकरण पर टकराव: सीएम बोले – छात्रों के हित में फैसला, शिक्षक संगठन करेंगे 28 मई को विरोध प्रदर्शन

शिक्षा में युक्तियुक्तकरण पर टकराव: सीएम बोले – छात्रों के हित में फैसला, शिक्षक संगठन करेंगे 28 मई को विरोध प्रदर्शन
रायपुर, 27 मई 2025
छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए युक्तियुक्तकरण लागू करने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कहा कि स्कूलों में शिक्षकों का अनुपात संतुलित नहीं है, जिससे छात्रों को गुणवत्ता वाली शिक्षा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि युक्तियुक्तकरण छात्रों के हित में है और इससे शैक्षणिक व्यवस्था मजबूत होगी।
लेकिन इस फैसले से प्रदेश के शिक्षक संगठन नाराज हैं। वे 28 मई को रायपुर स्थित मंत्रालय का घेराव करेंगे। यह विरोध राजधानी रायपुर के तुता धरना स्थल पर होगा।
फेडरेशन की क्या मांग है?
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के गरियाबंद जिला अध्यक्ष कुमेन्द्र कश्यप ने बताया कि शिक्षक युक्तियुक्तकरण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि इसे वर्ष 2008 में बनाए गए सेटअप के अनुसार लागू किया जाए।
फेडरेशन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस प्रणाली में संशोधन नहीं किया तो वे चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह शासन की होगी।
फेडरेशन ने शिक्षकों से अपील की है कि वे छात्रहित में राजधानी रायपुर में आयोजित प्रदर्शन में सक्रिय भागीदारी करें।




