छत्तीसगढ़

बाल्को को फायदा पहुंचाने डीएमएफ फंड के दुरुपयोग की शिकायत—पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, स्वीकृति निरस्त करने की मांग

कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने बाल्को कंपनी को डीएमएफ फंड से लाभ पहुंचाने के आरोपों को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस बार उन्होंने दर्री डेम से बाल्को परसाभाटा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है। कंवर का आरोप है कि इस सड़क निर्माण के लिए जिला खनिज न्यास (DMF) मद का इस्तेमाल केवल बाल्को कंपनी को फायदा पहुंचाने और भ्रष्टाचार की मंशा से किया जा रहा है।

ननकीराम कंवर ने अपने पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और खनिज संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संचालक को भी भेजी है। उन्होंने मांग की है कि इस परियोजना की स्वीकृति तत्काल निरस्त की जाए और बाल्को कंपनी से ही राशि आबंटित कर सड़क निर्माण कराया जाए।

पूर्व मंत्री ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि उनके और कांग्रेस के पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल के कार्यकाल में एसईसीएल (SECL) से आबंटन स्वीकृत कर कई सड़क निर्माण कार्य कराए गए थे। उन्होंने तर्क दिया कि जब SECL जैसी कंपनियों से फंड लेकर सड़कें बनाई जा सकती हैं तो बाल्को से क्यों नहीं?

कंवर ने आरोप लगाया कि बाल्को कंपनी को निजी लाभ पहुंचाने के लिए जिला खनिज न्यास मद (DMF) का उपयोग करना न केवल गलत है, बल्कि यह कोरबा की जनता के हक पर सीधा प्रहार है। उन्होंने मांग की है कि बाल्को कंपनी से ही आबंटन राशि प्राप्त कर सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किया जाए, ताकि सार्वजनिक निधियों का दुरुपयोग रोका जा सके।

ननकीराम कंवर ने साफ कहा कि यदि इस प्रकरण में शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो वे व्यापक जनआंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar