कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने बस्तर ब्लॉक में आंगनबाड़ी केन्द्र और स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण!



हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट नतीजे लाने शिक्षकों को दी समझाइश
जगदलपुर, 06 दिसम्बर 2025।
कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने शुक्रवार को विकासखण्ड बस्तर के सघन भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों और शैक्षणिक संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
आंगनबाड़ी निरीक्षण – पोषण, टीकाकरण व आवश्यकताओं की समीक्षा
कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केन्द्र कुदालगांव में बच्चों एवं माताओं को मिल रही सेवाओं की जानकारी ली।
उन्होंने –
पोषण आहार की उपलब्धता
स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण
स्कूल पूर्व आरंभिक शिक्षा
इन सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की।
इसके साथ ही पंचायत पदाधिकारियों और पालकों से चर्चा कर आंगनबाड़ी केन्द्र की जरूरतों को पूरा करने के निर्देश दिए।
स्कूल निरीक्षण – करमरी की प्राथमिक, माध्यमिक शाला एवं सेजेस का दौरा
करमरी पहुँचकर कमिश्नर ने प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और सेजेस का निरीक्षण किया।
उन्होंने प्राचार्य एवं शिक्षकों को निर्देश दिए कि—
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पर विशेष ध्यान दें
कमजोर बच्चों पर अतिरिक्त फोकस रखें
लेसन प्लान और आंकलन टेस्ट के आधार पर पढ़ाई कराएं
रिज़ल्ट सुधारने के लिए नवाचार और अतिरिक्त क्लास आवश्यक रूप से चालू रखें
कमिश्नर ने मध्यान्ह भोजन, गणवेश वितरण और पाठ्य सामग्री उपलब्धता की स्थिति भी जानी।
साथ ही ग्राम पंचायत की सहभागिता से न्योता भोज आयोजन को बढ़ावा देने पर बल दिया।
बोर्ड परीक्षाओं के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश
सेजेस करमरी में शिक्षकों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा—
कक्षा 9वीं से ही आधार मजबूत करने की जरूरत है।
अतिरिक्त क्लास
यूनिट टेस्ट
मॉडल टेस्ट
समय-समय पर मूल्यांकन
इनके माध्यम से बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन दिया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी सप्ताह में एक दिन स्वैच्छिक अतिथि शिक्षक के रूप में चयनित स्कूलों में पढ़ाई कर बच्चों को प्रेरित करें।
—
कमिश्नर ने बच्चों के साथ खेला व्हॉलीबॉल, बढ़ाया उत्साह
निरीक्षण के बाद कमिश्नर डोमन सिंह ने सेजेस करमरी के बच्चों के साथ व्हॉलीबॉल खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी कैरियर बनाया जा सकता है।
बस्तर ओलम्पिक में अंदरूनी इलाकों के युवाओं ने अपनी प्रतिभा से जिले का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर—
पाठ्य पुस्तक वितरण
बालिकाओं को मुफ्त सरस्वती सायकल
स्कूल की आवश्यकताओं की समीक्षा
भी की गई।
कार्यक्रम में एसडीएम गगन शर्मा, तहसीलदार जॉली जेम्स, बीईओ भारती देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बस्तर ब्लॉक के शैक्षणिक और पोषण संस्थानों में सुधार के लिए कमिश्नर का यह आकस्मिक निरीक्षण, आने वाले समय में शिक्षा और बच्चों के सुपोषण स्तर को और मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।




