करपावंड आत्मानंद स्कूल में विश्व आदिवासी दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, छात्रों ने नृत्य-नाटक से दी सांस्कृतिक प्रस्तुति


बकावंड/करपावंड आत्मानंद स्कूल में विश्व आदिवासी दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, छात्रों ने नृत्य-नाटक से दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
करपावंड। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल करपावंड में शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर मूल निवासी विश्व आदिवासी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भतरी, हल्बी और छत्तीसगढ़ी भाषाओं में भाषण एवं नृत्य प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में आदिवासी सांस्कृतिक विरासत, जल-जंगल-ज़मीन के संरक्षण पर विद्यार्थियों ने प्रभावशाली भाषण दिए। आदिवासी वेशभूषा में छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक ने सभी का मन मोह लिया।
इस मौके पर प्राचार्य श्री कश्यप ग्राम के सरपंच लखमूराम नेताम, उप सरपंच भैसधर पुजारी, लोकेंद्र निषाद सहित हिंदी माध्यम के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण का संदेश दिया गया।