छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

खरीफ सीजन में मिलेट्स फसल के विस्तार के लिए कलेक्टर हरिस एस ने दिए सख्त निर्देश, विकास योजनाओं की भी गहन समीक्षा

खरीफ सीजन में मिलेट्स फसल के विस्तार के लिए कलेक्टर हरिस एस ने दिए सख्त निर्देश, विकास योजनाओं की भी गहन समीक्षा

जगदलपुर, 8 जुलाई 2025
कलेक्टर हरिस एस ने जिले में खरीफ सीजन के दौरान मिलेट्स (कोदो-कुटकी, रागी) फसलों के रकबे में वृद्धि के लिए ठोस रणनीति बनाने और किसानों को टिकरा एवं मरहान जैसी ऊंची भूमि में इन फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बीज और कृषि आदान सामग्री की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने, किसानों को फसल ऋण देने तथा केसीसी प्रकरणों को 15 जुलाई तक स्वीकृत कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर हरिस एस ने कलेक्टोरेट स्थित प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं और विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के शीघ्र निर्माण, मनरेगा के तहत नर्सरी, पौधरोपण और जल संरक्षण कार्यों को प्राथमिकता से प्रारंभ करने, तथा अधिक मानव दिवस रोजगार सृजित करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष फोकस

कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों और पर्यटन स्थलों की सफाई सुनिश्चित करने और सामुदायिक शौचालयों के संचालन के लिए 33 दुकानों में जल आपूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने सघन टीकाकरण अभियान, टीबी एवं मलेरिया उन्मूलन, मोतियाबिंद जांच, वय वंदना कार्ड निर्माण सहित स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

शिक्षा और निर्माण कार्यों की समीक्षा

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत गुणवत्ता जांच रिपोर्ट के आधार पर भुगतान सुनिश्चित करने और ठेकेदारों की लापरवाही पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला खनिज न्यास निधि और मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण करने पर बल दिया गया।

राशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की स्थिति

राशन कार्ड, ई-केवाईसी, खाद्यान्न भंडारण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मार्च 2025 के भौतिक सत्यापन में पाए गए दोषों पर विकासखंडवार सुनवाई कर एक माह में निपटारा करें। उन्होंने वनाधिकार पट्टाधारी, लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता देते हुए केसीसी जारी करने की भी बात कही।

प्रशासनिक समन्वय पर जोर

बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन, डीएफओ उत्तम गुप्ता, सहायक कलेक्टर विपिन दुबे, अपर कलेक्टर सीपी बघेल समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनदर्शन, पीजी पोर्टल और अन्य लंबित जनशिकायतों का समाधान समयसीमा में करें और जमीनी कार्यों में पारदर्शिता एवं गति सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar