छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

महुआ पेड़ के नीचे उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर : बैगा समाज ने तेंदू फल से किया स्वागत, योजनाओं की हकीकत जानने गांव पहुंचे विष्णुदेव साय बोले—काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो

महुआ पेड़ के नीचे उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर : बैगा समाज ने तेंदू फल से किया स्वागत, योजनाओं की हकीकत जानने गांव पहुंचे विष्णुदेव साय बोले—काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो

रायपुर, 19 मई 2025।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुशासन तिहार के तहत अचानक जीपीएम जिले के चुकतीपानी गांव पहुंचे। महुआ पेड़ के नीचे हेलीकॉप्टर उतारते ही गांव में हलचल मच गई। ग्रामीणों ने पहली बार अपने गांव में मुख्यमंत्री को देखा और बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। बैगा समुदाय के ग्राम प्रमुख ने गुलमोहर की माला पहनाकर स्वागत किया, जबकि रैता बैगा ने तेंदू फल से भरी टोकरी भेंट कर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा, “सरकार कैसा काम कर रही है, सब ठीक है ना। सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, यही जानने आपके घर आया हूं। कोई दिक्कत या परेशानी हो तो बताइए।” इस दौरान उन्होंने पानी टंकी से ओवरफ्लो होते पानी को देखा और नाराजगी जाहिर करते हुए पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। सख्त लहजे में कहा, “काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो।”

उन्होंने जानकारी दी कि चुकतीपानी गांव में 179 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों की स्वीकृति दी गई है। महिलाओं से बातचीत के दौरान महतारी वंदन योजना की सफलता की जानकारी मिली। महिलाओं ने बताया कि वे योजना की राशि से स्व-सहायता समूह बनाकर घरेलू खाद से सब्जियां उगाकर पास की मंडियों में बेच रही हैं। ग्रामीण महिलाओं ने वर्मी कम्पोस्ट से उगाई गई लाल भाजी मुख्यमंत्री को भेंट भी की।

ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने चुकतीपानी मिडिल स्कूल की मरम्मत की घोषणा की और स्कूल के मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने की भी बात कही। गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत करते हुए जोरदार तालियों से आभार प्रकट किया।

मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल योजनाओं की समीक्षा का माध्यम बना बल्कि प्रशासन को भी सतर्कता का संदेश दे गया कि अब काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar