CM विष्णु देव साय की बड़ी पहल: नवा रायपुर में बनेगी इंटरनेशनल लेवल की क्रिकेट एकेडमी, स्टेट क्रिकेट संघ को 7.96 एकड़ जमीन आवंटित

CM विष्णु देव साय की बड़ी पहल: नवा रायपुर में बनेगी इंटरनेशनल लेवल की क्रिकेट एकेडमी, स्टेट क्रिकेट संघ को 7.96 एकड़ जमीन आवंटित
रायपुर, 31 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के युवाओं को क्रिकेट में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में नवा रायपुर के सेक्टर-3, ग्राम परसदा में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को 7.96 एकड़ भूमि अत्याधुनिक क्रिकेट एकेडमी की स्थापना के लिए आवंटित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया।
यह निर्णय राज्य शासन द्वारा सामान्य भूमि आवंटन नियमों में शिथिलता देते हुए लिया गया है, क्योंकि सरकारी व्ययन नियमों के अंतर्गत गैर-लाभकारी संस्थाओं को सीधे भूमि आवंटन की अनुमति नहीं होती। लेकिन मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर इस मामले में अपवाद स्वरूप नियमों में ढील दी गई है, जिससे प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं मिल सकें।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को वर्ष 2016 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से पूर्णकालिक मान्यता प्राप्त हुई थी। इसके तहत नगर विकास प्राधिकरण ने क्रिकेट एकेडमी के लिए कुल 7.96 एकड़ भूमि चिन्हित की है। यह भूमि नवा रायपुर के प्रमुख क्षेत्र में स्थित है, जो राज्य की खेल अधोसंरचना को और सशक्त बनाएगी।
राज्य सरकार का मानना है कि छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश के कई खिलाड़ी पहले ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। हालांकि राज्य में शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जैसी सुविधा मौजूद है, लेकिन प्रशिक्षु खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त एकेडमी की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
इस निर्णय से छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली युवाओं को क्रिकेट में करियर बनाने के बेहतरीन अवसर मिलेंगे। साथ ही प्रदेश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मानचित्र पर एक नई पहचान भी मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की इस पहल को खेल जगत ने दूरदर्शी कदम बताया है, जो आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ को क्रिकेट हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।