चिल्फी पुलिस ने 100 किलो गांजा पकड़ा, तीन तस्कर गिरफ्तार

चिल्फी पुलिस ने 100 किलो गांजा पकड़ा, तीन तस्कर गिरफ्तार
प्रदीप गुप्ता, कबीरधाम: छत्तीसगढ़, जो सात राज्यों की सीमा से जुड़ा हुआ है, अब अंतर्राज्यीय तस्करी के लिए एक प्रमुख मार्ग बनता जा रहा है। इस पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में चिल्फी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां उन्होंने ट्रक से 100 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि यह गांजा ओडिशा से ट्रक में भरकर छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था। जब पुलिस ने अंतर्राजीय सीमा पर वाहनों की चेकिंग की, तो ट्रक में 100 किलो गांजा पाया गया। पुलिस ने तुरंत गांजा और ट्रक को जब्त कर लिया।
मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के निवासी हैं। पुलिस अब इन तस्करों के नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच कर रही है। इनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है, ताकि तस्करी के पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।