छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

मुख्यमंत्री का जशपुर प्रवास आज, चराईडांड में “तिरंगा यात्रा” में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री का जशपुर प्रवास आज, चराईडांड में “तिरंगा यात्रा” में होंगे शामिल

रायपुर, 17 मई 2025 — मुख्यमंत्री आज दिनांक 17 मई को जशपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे प्रातः 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे। इसके पश्चात 11:05 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे ग्राम मयाली हेलीपैड, तहसील कुनकुरी, जिला जशपुर पहुंचेंगे।

दोपहर 12:40 बजे मुख्यमंत्री शिव मंदिर, ग्राम चराईडांड (तहसील दुलदुला) पहुंचेंगे। यहां से वे 12:50 बजे “तिरंगा यात्रा” में शामिल होंगे, जो शिव मंदिर से आम बगीचा तक निकाली जाएगी। यह कार्यक्रम दोपहर 1:50 बजे तक चलेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री आम बगीचा से चराईडांड चौक के लिए प्रस्थान करेंगे और 2:00 बजे वहां पहुंचेंगे।

दोपहर 2:00 से 2:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल आरक्षित रहेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री 2:30 बजे चराईडांड चौक से रवाना होकर ग्राम मयाली हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री का रायपुर आगमन 4:00 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर होगा, और 4:05 बजे वे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।

यह प्रवास क्षेत्रीय विकास, जनसंपर्क और राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत “तिरंगा यात्रा” के माध्यम से जन सहभागिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar