मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 7 जुलाई को सरगुजा और मैनपाट दौरे पर रहेंगे, तिब्बती मठ में सांसद-विधायकों के त्रिदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में लेंगे हिस्सा, मैनपाट में करेंगे रात्रि विश्राम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 7 जुलाई को सरगुजा और मैनपाट दौरे पर रहेंगे, तिब्बती मठ में सांसद-विधायकों के त्रिदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में लेंगे हिस्सा, मैनपाट में करेंगे रात्रि विश्राम
विस्तृत खबर:
अंबिकापुर/मैनपाट, 07 जुलाई 2025।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 7 जुलाई को सरगुजा जिले के अंबिकापुर और मैनपाट क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 8:00 बजे ट्रेन के माध्यम से अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहाँ से 8:10 बजे विश्राम गृह अंबिकापुर पहुँचेंगे और कुछ समय आरक्षित रहेंगे।
इसके बाद 11:15 बजे वे विश्राम गृह से प्रस्थान करेंगे और 11:45 बजे दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से 12:15 बजे वे हेलीकॉप्टर या कार के माध्यम से मैनपाट रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे कमलेश्वरपुर मैनपाट पहुंचेंगे और 1:15 बजे तिब्बती मठ, सभा कक्ष, कैम्प नं.-1, रोपाखार में आयोजित त्रिदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सांसदों और विधायकों के लिए आयोजित किया गया है।
रात्रि 9:30 बजे मुख्यमंत्री सभा कक्ष से प्रस्थान करेंगे और 9:35 बजे पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह, कमलेश्वरपुर पहुंचेंगे, जहाँ वे रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन 8 जुलाई को, मुख्यमंत्री सुबह 9:25 बजे विश्राम गृह से निकलेंगे और 9:30 बजे पुनः तिब्बती मठ सभा कक्ष पहुंचेंगे। दिनभर का समय प्रशिक्षण वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा। रात्रि 10:00 बजे सभा कक्ष से प्रस्थान कर 10:05 बजे वे फिर से पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह लौटेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण और शासन को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।