मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ऐलान – हर जरूरतमंद को मिलेगा सस्ता और पक्का मकान, 670 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले – सभी जरूरतमंदों को मिलेगा सस्ता और पक्का मकान, 670 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने करीब 670 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 बड़ी आवासीय परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य सरकार की पहल से हर गरीब को पक्का मकान देने के संकल्प को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने शपथ ग्रहण के दूसरे दिन ही 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी और अब तक केंद्र से 14 लाख और आवास मिल चुके हैं।
इस अवसर पर इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हुआ:
मुरमुंदा, दुर्ग – 226 भवन, लागत ₹24.57 करोड़
कोतापाल, बीजापुर – 183 भवन, लागत ₹18.45 करोड़
पथर्रा राजिम, गरियाबंद – 363 भवन, लागत ₹61.68 करोड़
भूरकोनी, रायपुर – 345 भवन, लागत ₹61.03 करोड़
सेक्टर-12, नया रायपुर – 1052 भवन, लागत ₹310.54 करोड़
पुलगांव, दुर्ग – 277 भवन, लागत ₹103.11 करोड़
खरतुली, धमतरी – 182 भवन, लागत ₹26.99 करोड़
कोकड़ापारा, बीजापुर – 183 भवन, लागत ₹29.78 करोड़
बंधी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही – 135 भवन, लागत ₹21.01 करोड़
कुलीपोटा, जांजगीर-चांपा – 61 भवन, लागत ₹12.60 करोड़