छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

नवा रायपुर में फार्मा सेक्टर की बड़ी छलांग: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे एस्पायर फार्मास्युटिकल की हाईटेक यूनिट का उद्घाटन, 100 से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार

नवा रायपुर में फार्मा सेक्टर की बड़ी छलांग: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे एस्पायर फार्मास्युटिकल की हाईटेक यूनिट का उद्घाटन, 100 से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार

रायपुर, 19 जुलाई 2025।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज नवा रायपुर, अटल नगर के सेक्टर-5 में एस्पायर फार्मास्युटिकल की अत्याधुनिक इकाई का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन राज्य के औद्योगिक विकास और चिकित्सा नवाचार को नई दिशा देने वाला माना जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे।

यह फार्मा यूनिट ‘मेक इन छत्तीसगढ़’ अभियान का हिस्सा होगी और छत्तीसगढ़ को फार्मास्युटिकल निर्माण, अनुसंधान, निर्यात और स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगी। अत्याधुनिक तकनीकों से लैस यह इकाई न केवल अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित होगी, बल्कि यह पर्यावरण-संवेदनशील और पूर्णतः स्वचालित उत्पादन प्रणाली से सुसज्जित रहेगी।

सरकार के अनुसार, इस यूनिट के माध्यम से 100 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे। भविष्य में यह इकाई छत्तीसगढ़ को वैश्विक औषधि मानचित्र पर स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल, विधायक किरण सिंह देव, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, इंद्र कुमार साहू, गुरु खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा, ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन और संतप अग्रवाल भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन के चेयरमैन दीपक महस्के, अधोसंरचना एवं विकास निगम के चेयरमैन राजीव अग्रवाल, नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन संजय श्रीवास्तव, महापौर दुर्ग अलका बाघमार, महापौर धमतरी रामू रोहरा, अपैक्स बैंक के अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता, क्रेडा के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव और सिडबी के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार विजयवर्गीय भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

राज्य सरकार उम्मीद करेगी कि यह यूनिट आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ को फार्मा उत्पादन और निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगी।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar