छत्तीसगढ़

कनकबीरा पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोले – “आपके बीच आकर परिवार सा लग रहा”, चौपाल में सुनीं जनता की बात, की घोषणाओं की बौछार

कनकबीरा पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोले – “आपके बीच आकर परिवार सा लग रहा”, चौपाल में सुनीं जनता की बात, की घोषणाओं की बौछार

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 27 मई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार को अचानक सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम कनकबीरा पहुंचे। सुशासन तिहार के तहत हुए इस दौरे में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर प्री-मैट्रिक छात्रावास परिसर के पास उतरा, जहां गुलमोहर के पेड़ के नीचे उन्होंने चौपाल लगाई और ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “आप लोगों ने मुझे तीन बार सांसद बनाया, मैं खुद को आपके परिवार का हिस्सा मानता हूं। आप सभी से मिलकर मन प्रसन्न हुआ है।”

सुशासन तिहार: सरकार खुद चलकर आई गांव

मुख्यमंत्री ने बताया कि सुशासन तिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड है, जिसके माध्यम से ग्रामीणों से सीधे संवाद कर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में आवेदन लिए गए, दूसरे चरण में उन पर कार्रवाई हुई और अब तीसरे चरण में सरकार गाँव-गाँव जाकर संवाद कर रही है। उन्होंने बताया कि खुद मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और मंत्रीगण भी इस अभियान से जुड़े हैं।

मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा, योजनाएं धरातल पर

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने शपथ लेते ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घरों की स्वीकृति दी। किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की जा रही है, साथ ही दो साल की बोनस राशि भी दी गई है।

उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के खातों में सीधे राशि दी जा रही है, और अब तक वंचित हितग्राहियों को भी जोड़ने की प्रक्रिया जारी है। तेंदूपत्ता संग्रहकों की मजदूरी 4000 से बढ़ाकर 5500 रुपये की गई है।

आस्थाओं का भी रखा ध्यान, रामलला दर्शन और तीर्थ यात्रा योजना शुरू

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने रामलला दर्शन योजना के जरिए लोगों को अयोध्या दर्शन का अवसर दिया है और मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को फिर से शुरू किया गया है, ताकि बुजुर्ग अपनी पसंद के तीर्थस्थलों की यात्रा कर सकें।

अटल डिजिटल सेवा केंद्र से गाँव में ही बैंकिंग सुविधा

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र की शुरुआत हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों को बैंक जैसी सुविधाएं गाँव में ही मिलेंगी। यह सेवा फिलहाल 1460 पंचायतों में शुरू की गई है।

भ्रष्टाचार पर सख्ती, पारदर्शिता पर ज़ोर

मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता का जिक्र करते हुए कहा कि पीएससी भर्ती में गड़बड़ियों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की गई है। अब भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी।

स्थानीय मांगों पर की कई घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांगों पर कनकबीरा के आश्रित ग्राम नरगीखोल लात नाला पर पुलिया, मंगल भवन, कन्या छात्रावास और ग्राम गोड़म में पंचायत भवन निर्माण की घोषणा की।

पूर्व विधायक को दिया सम्मान, बुजुर्ग को भेंट किया साफा

मुख्यमंत्री ने सारंगढ़ के प्रथम विधायक शमशेर सिंह को पास बिठाकर आत्मीयता दिखाई और उनका हालचाल जाना। वहीं 85 वर्षीय भागीरथी साहू को अपनी साफा भेंट कर सम्मानित किया, जो लाठी के सहारे मुख्यमंत्री की चौपाल तक पहुंचे थे।

सड़क मार्ग से हुए रवाना, मंदिर में किए दर्शन

मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सड़क मार्ग से रायगढ़ रवाना हुए। रवाना होने से पहले उन्होंने कनकबीरा के दुर्गा मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

— संवाद चौपाल में योजनाओं की परख, आत्मीयता के संग सुशासन की झलक

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar