नक्सल प्रभावित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री ने जारी की पीएम आवास की पहली किश्त

नक्सल प्रभावित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री ने जारी की पीएम आवास की पहली किश्त
रायपुर! मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत नक्सली हिंसा से प्रभावित और आत्मसमर्पित नक्सलियों के 2,500 परिवारों को पहली किश्त जारी की। छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष अनुरोध पर केंद्र सरकार ने इन लाभार्थियों के लिए कुल 15,000 आवासों की मंजूरी दी है।
इस योजना के तहत 10 करोड़ रुपये की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई, जिससे प्रत्येक परिवार को 40,000 रुपये की पहली किश्त प्राप्त हुई।
मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में आयोजित फंड ट्रांसफर कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से 17 जिलों के लाभार्थियों से संवाद किया और उन्हें मकान निर्माण की पहली किश्त प्राप्त होने पर बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये नए घर उनके जीवन में स्थिरता और नया आरंभ लाएंगे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुबोध सिंह और पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह भी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह और पीएम आवास योजना के निदेशक तरण प्रकाश सिन्हा भी मौजूद रहे।