छत्तीसगढ़बकावंडबस्तर संभाग

छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती: वीर योद्धा जकरकन भतरा महाविद्यालय बकावंड में हर्षोल्लास से मनाया गया समारोह

बकावंड। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर वीर योद्धा जकरकन भतरा शासकीय महाविद्यालय बकावंड में रजत जयंती समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत बकावंड की अध्यक्ष सोनबारी भद्रे तथा विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष तरुण कुमार पांडेय और सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार बिसाई सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत, पुष्पगुच्छ और तिलक के साथ हुआ। मुख्य अतिथि भद्रे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि—
“छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ हमारी मेहनत, संस्कृति और एकता की पहचान है। सपनों को पंख तभी लगते हैं जब मेहनत और अनुशासन से उन्हें उड़ान दी जाए।”
उन्होंने विद्यार्थियों से संकल्प लेने की अपील की कि आने वाले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ को शिक्षा, संस्कृति और प्रगति का आदर्श राज्य बनाएँगे। इस दौरान छात्रों ने जोशीले नारे लगाए—
✊ “पढ़ेगा युवा – बढ़ेगा बस्तर, छत्तीसगढ़”
✊ “युवा बढ़ेंगे – बस्तर, छत्तीसगढ़ चढ़ेगा”

विशिष्ट अतिथि पांडेय ने राज्य व बस्तर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, वहीं प्राचार्य भावेश कुमार नेताम ने विद्यार्थियों को विकास यात्रा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। सहायक प्राध्यापिका मौसमी विश्वास ने विशेष वक्ता के रूप में अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर 10 सितंबर को आयोजित क्विज, भाषण, वाद-विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य नेताम ने की, जबकि नोडल अधिकारी रूपकुमार साहू, मंच संचालन मोहन ध्रुव और आभार प्रदर्शन गोपीकृष्ण सिंह ने किया।

समारोह में पिताम्बर कश्यप, जगन्नाथ सूर्यवंशी, रणवीर सिंह, मनोज बिसाई,कमल कश्यप सहित अनेक गणमान्यजन, महाविद्यालय का स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

“छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती का यह समारोह न सिर्फ बकावंड बल्कि पूरे बस्तर के लिए गर्व का विषय है। विद्यार्थियों का जोश और संकल्प ही आने वाले कल का छत्तीसगढ़ गढ़ेगा।”

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar