छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नेगीगुड़ा में भाषण प्रतियोगिता और साक्षरता रैली का आयोजन



जगदलपुर। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नेगीगुड़ा, जगदलपुर में रविवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर “मेरे सपनों का स्कूल” विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर शिक्षा की गुणवत्ता, आधुनिक संसाधन और समावेशी वातावरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने कहा कि उनका सपना है कि हर बच्चा शिक्षा से जुड़ सके और स्कूल ऐसा हो जहाँ किताबों के साथ-साथ खेल, कला और तकनीकी ज्ञान भी दिया जाए। निर्णायक मंडल ने छात्राओं की रचनात्मकता और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों ने साक्षरता रैली निकाली। रैली के दौरान “पढ़ेगा बस्तर – बढ़ेगा बस्तर” और “सबको शिक्षा – सबका विकास” जैसे नारों के जरिए शिक्षा के महत्व का संदेश दिया गया।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि रजत जयंती विशेष सप्ताह के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।




