छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की बड़ी चेतावनी: तीसरी बार शराब तस्करी पर संपत्ति जब्ती की कार्रवाई, नवाचारों और विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

जगदलपुर, 8 अगस्त 2025 —
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री, गृह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने बस्तर संभाग के जिला कार्यालय में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो व्यक्ति दो से अधिक बार शराब या किसी भी प्रकार के नशे की तस्करी में संलिप्त पाया जाए, उसकी संपत्ति जब्त कर विरूपण की कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नशे के खिलाफ अभियान में जनप्रतिनिधियों और दवा व्यापारियों को भी जोड़ा जाए।

प्रेरणा सभागार में आयोजित इस समीक्षा बैठक में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, महापौर संजय पांडेय, कलेक्टर हरिस एस., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

प्रमुख निर्देश और निर्णय

सुपर हॉस्पिटल में जल्द शुरू हो ओपीडी सेवा

राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों के किनारे ग्राम पंचायतों में आधुनिक काम्प्लेक्स निर्माण की पहल, जिससे पंचायतों को मिलेगा स्थायी राजस्व

अविवादित बंटवारे को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण

मिलेट्स व मक्का उत्पादकों को मिलेगा विभागीय योजनाओं से समर्थन, स्प्रिंकलर सुविधा भी शामिल

आंगनबाड़ी, पीडीएस भवन और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित मनरेगा के कार्यों की विस्तृत समीक्षा

गृह विभाग पर विशेष फोकस

जुआ-सट्टा, अवैध शराब और गोधन के अवैध परिवहन पर कठोर कार्रवाई के निर्देश

ट्रैफिक जागरूकता, हिट एंड रन, ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन, गुम इंसानों की रिपोर्ट, NDPS एक्ट के मामलों की समीक्षा

स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला-बाल विकास योजनाएं

आयुष्मान कार्ड, मोबाइल ओपीडी, डॉक्टर-ANM की उपलब्धता की समीक्षा

‘स्वस्थ लइका’ जैसे नवाचारों और ‘महतारी वंदन’, ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ पर भी चर्चा

शिक्षा विभाग की ‘ज्ञानगुड़ी’ कोचिंग, ICT प्रशिक्षण, बहुभाषी शिक्षा, ‘मिशन 200’ की स्थिति पर भी विचार

अन्य विभागों की समीक्षा

राजस्व, कृषि, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, लोक निर्माण, पंचायत ट्रेनिंग, आदिवासी विकास, खाद्य और शहरी निकायों के कामों का प्रस्तुतिकरण हुआ

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, सोलर पंप स्थापना, विद्युत विहीन क्षेत्रों में सौर ऊर्जा प्रबंधन की समीक्षा

छात्रावास, छात्रवृत्ति, पीएमईजीपी, विश्वकर्मा योजना की प्रगति और लक्ष्य तय किए गए

इस व्यापक समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने सभी विभागों को अगले तीन माह के लिए ठोस कार्ययोजना के साथ लक्ष्य तय कर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता योजनाओं के तेज क्रियान्वयन, पारदर्शिता और जनसरोकार के कार्यों में परिणाम लाना है।

“कानून व्यवस्था और शासन की योजनाएं तभी सफल होंगी जब अधिकारी जमीन पर सक्रिय रहेंगे और जनता को योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा,” — विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री


📍 विशेष हाइलाइट:
“तीसरी बार शराब तस्करी में संलिप्त पाए जाने पर अब सीधे संपत्ति जब्ती की कार्रवाई, छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला!”

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar