छत्तीसगढ़ Breaking News: आज से लागू हुई नई बिजली बिल हाफ योजना, 42 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में आज से नई बिजली बिल हाफ योजना लागू हो गई है, जिससे प्रदेश की आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। नई व्यवस्था के तहत 200 यूनिट तक की खपत पर उपभोक्ताओं को आधा बिजली बिल देना होगा।
विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने इस योजना की घोषणा की थी। इससे पहले भूपेश सरकार के समय लागू 400 यूनिट की सीमा को घटाकर 100 यूनिट कर दिया गया था, जिसका असर लाखों परिवारों की जेब पर पड़ा था।
400 यूनिट वालों को भी एक साल तक राहत
पीएम सौर योजना को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है।
200 से 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी अगले 1 साल तक 200 यूनिट पर हाफ बिल का लाभ मिलेगा।
यह राहत इसलिए दी जा रही है ताकि उपभोक्ता इस अवधि में पीएम सौर योजना के तहत पंजीकरण कर अपने घरों में सोलर पैनल लगवा सकें।
इस निर्णय से प्रदेश के 45 लाख में से 42 लाख उपभोक्ता सीधे लाभान्वित होंगे।
विपक्ष का विरोध जारी
विधानसभा के विशेष सत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मुख्यमंत्री से इस ऐतिहासिक मौके पर जनता को बड़ी सौगात देने का आग्रह किया था। हालांकि नई घोषणा पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भूपेश सरकार 400 यूनिट तक सभी को हाफ बिजली बिल का लाभ दे रही थी, इसलिए पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए।
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सीएम हाउस घेराव का एलान कर दिया है।
क्या है हाफ बिजली बिल योजना?
योजना की शुरुआत 1 मार्च 2019 को की गई थी।
लक्ष्य: घरेलू उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देना।
पहले 400 यूनिट तक आधा बिजली बिल देना होता था।
400 यूनिट से अधिक खपत होने पर भी पहले 400 यूनिट पर हाफ बिल की सुविधा मिलती थी।
–




