ब्रेकिंग न्यूज़: विधानसभा सत्र से पहले आज कैबिनेट बैठक, अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

ब्रेकिंग न्यूज़: विधानसभा सत्र से पहले आज कैबिनेट बैठक, अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर
रायपुर, 11 जुलाई 2025 –
छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र से पहले आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक अटल नगर स्थित मंत्रालय, महानदी भवन में प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्यहित से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ-साथ अंतिम मुहर लगाई जा सकती है।
बैठक का विशेष महत्व इसलिए भी है क्योंकि यह विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की रणनीति और एजेंडे को तय करने में निर्णायक भूमिका निभाएगी। सूत्रों के अनुसार, बैठक में किसानों, शिक्षा, स्वास्थ्य, और बाढ़ प्रबंधन से जुड़े प्रस्तावों पर निर्णय लिया जा सकता है।
इसके साथ ही राजनीतिक दृष्टिकोण से भी यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि सत्तारूढ़ दल सरकार की कार्ययोजना को मजबूती देने की दिशा में यह बैठक एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है।