तसर बीज उत्पादन में बीएसएमटीसी बस्तर देशभर में अव्वल, राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान


बस्तर।
बस्तर स्थित बेसिक सीड मल्टीप्लिकेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर (BSMTC) ने वर्ष 2024-25 में तसर सिल्कवर्म बीज उत्पादन के क्षेत्र में देशभर की 18 इकाइयों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे भारत के रेशम उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है।
यह केंद्र केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) के अधीन कार्यरत है और इसने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त की है। बीएसएमटीसी बस्तर के वैज्ञानिक-सी और प्रभारी डॉ. बी.टी. रेड्डी ने इस सफलता का श्रेय अपनी समर्पित टीम को दिया। उन्होंने कहा,
“यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं, बल्कि बीएसएमटीसी बस्तर की पूरी टीम की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है।”
इस मौके पर बीटीएसएसओ बिलासपुर के निदेशक द्वारा डॉ. रेड्डी को सम्मानित भी किया गया।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह उपलब्धि न केवल बीएसएमटीसी बस्तर की प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाएगी, बल्कि आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में तसर रेशम उत्पादन को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएगी।
इस सफलता से बस्तर एक बार फिर साबित कर रहा है कि स्थानीय संसाधनों और समर्पित प्रयासों के दम पर वैश्विक मानकों को छुआ जा सकता है।