ब्रेकिंग न्यूज़ | छत्तीसगढ़नवा रायपुर में निर्माणाधीन विधानसभा भवन का निरीक्षण करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री अरुण साव, तेजी से जारी है काम


ब्रेकिंग न्यूज़ | छत्तीसगढ़
नवा रायपुर में निर्माणाधीन विधानसभा भवन का निरीक्षण करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री अरुण साव, तेजी से जारी है काम

नवा रायपुर, 10 जुलाई 2025 —
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज नवा रायपुर स्थित निर्माणाधीन नये विधानसभा भवन के निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण कार्यों की प्रगति का विस्तार से जायजा लिया।
बताया गया कि विधानसभा भवन का सिविल वर्क लगभग पूर्ण हो चुका है, और अब फर्नीचर तथा इंटीरियर का काम तेज़ी से किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर कार्य की रफ्तार से उप मुख्यमंत्री संतुष्ट नजर आए और अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने उप मुख्यमंत्री को विभिन्न तकनीकी पहलुओं और निर्माण की गुणवत्ता की जानकारी दी।
राज्य सरकार की मंशा है कि आने वाले विधानसभा सत्र को नए भवन में आयोजित किया जा सके। ऐसे में निर्माण कार्य को प्राथमिकता देते हुए दिन-रात कार्य चल रहा है।
यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और छत्तीसगढ़ की राजनीतिक और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बनेगा।