छत्तीसगढ़जगदलपुरबकावंडबस्तर संभाग

छोटे देवड़ा में ग्रामसभा का आयोजन, आदर्श ग्राम बनाने पर हुआ मंथन

छोटे देवड़ा में ग्रामसभा: आदर्श ग्राम बनाने का लिया संकल्प, शिक्षा-स्वास्थ्य से लेकर रोजगार तक हर मुद्दे पर हुआ मंथन

बकावंड! छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के ग्राम पंचायत छोटे देवड़ा में आज दिनांक 5 अगस्त 2025 को ग्रामसभा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सरपंच संतोष कुमार कश्यप ने की। उपसरपंच राहुल सोनवानी, किसान गोयल, सदन, टीलू राम, जगत राम, गुड्डू, सुकरू, टेमराज, घासीराम यादव, सोमनाथ, गंगाराम सहित पंचायत के सभी वार्ड पंच, ग्रामीणजन एवं पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव के समग्र विकास को लेकर सुझाव और योजनाओं पर चर्चा करना था। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, व्यवसाय, रोजगार, वन विभाग, वन अधिनियम सुरक्षा, राजस्व विभाग (पटवारी, आरआई, लेंस प्रबंधक), राशन व्यवस्था, आंगनबाड़ी सेवाएं, मितानिन एवं स्व सहायता समूह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ग्रामीणों और विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक विमर्श किया गया।

बैठक में ग्रामीणों ने आने वाले समय में ग्राम छोटे देवड़ा को एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया। सरपंच संतोष कुमार कश्यप ने कहा कि सभी विभागों के समन्वय और ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी से गांव में विकास की नई मिसाल कायम की जाएगी।

बैठक में मौजूद अधिकारियों ने भी ग्रामवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी तथा ग्राम विकास में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar