छत्तीसगढ़

मैनपाट में भाजपा का महाशिविर शुरू: जेपी नड्डा ने फहराया ध्वज, मोबाइल पर पूरी तरह पाबंदी, समापन में आएंगे अमित शाह

मैनपाट में भाजपा का महाशिविर शुरू: जेपी नड्डा ने फहराया ध्वज, मोबाइल पर पूरी तरह पाबंदी, समापन में आएंगे अमित शाह

मैनपाट। छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पार्टी ध्वज फहराकर किया। यह शिविर 7 से 9 जुलाई तक चलेगा, जिसमें पार्टी के सभी 10 सांसद, मुख्यमंत्री, 10 मंत्री और 44 विधायक हिस्सा ले रहे हैं।

शिविर में मोबाइल फोन पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। किसी भी मंत्री, विधायक या सांसद को मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं है। सभी के फोन प्रवेश द्वार पर ही जमा करवा लिए गए हैं।

रविवार को क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, संगठन प्रभारी पवन साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, धरमलाल कौशिक सहित कई वरिष्ठ नेता शिविर स्थल पहुंचे। समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने की संभावना है।

शिविर के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सरगुजा, बलरामपुर और जशपुर जिलों की पुलिस टीमों के साथ तीनों जिलों के एसपी, एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी व करीब 700 जवान मैनपाट में तैनात किए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी सौंपी गई है।

इस बीच, सरगुजा कलेक्टर ने मैनपाट क्षेत्र को 3 दिनों के लिए शुष्क दिवस घोषित कर दिया है। इस दौरान शराब दुकानें और बार बंद रहेंगे तथा शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar