बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल से की नवरात्रि पर सौजन्य भेंट, की क्षेत्रीय विकास और सौहार्द पर चर्चा

जगदलपुर, 1 अक्टूबर 2025: नवरात्रि के पावन अवसर पर बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी अपने पूरे परिवार सहित बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल से मिलने उनके जगदलपुर स्थित निवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विधायक बघेल से आत्मीय मुलाकात कर नवरात्रि की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
सौजन्य भेंट के अवसर पर दोनों नेताओं ने क्षेत्र की सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की। विधायक मंडावी ने कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति, श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, जो समाज को एकजुट करता है और क्षेत्र में सौहार्द, भाईचारे और शांति स्थापित करता है।
वहीं, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने भी मंडावी और उनके परिवार को नवरात्रि की मंगलकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने का कार्य करते हैं और पर्व को बस्तर की समृद्ध परंपरा और संस्कृति से जोड़ते हैं।
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने पारिवारिक माहौल में आत्मीय बातचीत की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।




