छत्तीसगढ़बस्तर संभागबीजापुरब्रेकिंग खबरें
बीजापुर ब्रेकिंग: नक्सलियों ने की एक और शिक्षादूत की हत्या, अब तक 9 की ली जान


बीजापुर ब्रेकिंग: नक्सलियों ने की एक और शिक्षादूत की हत्या, अब तक 9 की ली जान
बीजापुर। नक्सलियों ने एक बार फिर शिक्षा के अधिकार पर हमला बोला है। जिले के गंगालूर क्षेत्र के नेन्द्रा में पदस्थ शिक्षादूत कल्लू ताती की हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम स्कूल से लौटते समय नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया था। देर रात उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। कल्लू ताती बीजापुर जिले के तोड़का गांव के रहने वाले थे।
बंद स्कूलों को फिर से शुरू करने की पहल के बाद से अब तक कुल 9 शिक्षादूतों की हत्या हो चुकी है। इसमें बीजापुर जिले में 5 और सुकमा जिले में 4 शिक्षादूत शामिल हैं।
बता दें कि बुधवार रात ही सुकमा जिले में भी नक्सलियों ने एक शिक्षादूत की हत्या की थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से शिक्षा विभाग और स्थानीय ग्रामीणों में गहरी दहशत का माहौल है।
–




